Follow Us:

स्वारघाट में कोविड़-19 की जांच हेतु लगाए गए नाके को जिला प्रशासन ने हटाया

|

राष्ट्रीय उच्च मार्ग पिंजौर स्वारघाट पर बिलासपुर और सोलन की सीमा पर स्वारघाट में कोविड़-19 की जांच हेतु लगाए गए नाके को जिला प्रशासन ने हटा दिया है जिसके चलते रविवार को स्थानीय दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब हो कि इस नाके की वजह से प्रतिदिन लगने वाले जाम की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता था औऱ दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन कर रह गया था।

इस नाके को हटाने के लिए व्यापार मंडल स्वारघाट ने जिला औऱ स्थानीय प्रशासन के पास गुहार लगाई थी। व्यापार मंडल स्वारघाट के प्रधान महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि नाके के हटाए जाने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने राहत की सांस ली है अब दुकानदारों का कारोबार अच्छा हो सकेगा। उन्होंने नाके को हटाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।