Follow Us:

शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल में आर्ट्स, मैडिकल और नॉन मेडिकल TGT के 634 नए पद भरे जाएंगे। इसके लिए जिला एलीमेंटरी शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय ने काउंसलिंग की तिथियां घोषित कर दी हैं। एलीमेंटरी शिक्षा उपनिदेशक दीपक किनायत ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स के 330 पद, टीजीटी नॉन मेडिकल के 209 और टीजीटी मेडिकल के 95 पद बैच के आधार पर भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से बीए, बीकॉम या बीएससी और बीएड करने के साथ HPTET पास  अभ्यर्थी  ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।  

TGT आर्ट्स की काउंसलिंग 8 से 10 अगस्त, TGT नॉन मेडिकल की 11 और 16 अगस्त तथा TGT मेडिकल की काउंसलिंग 17 अगस्त को जिला एलीमेंटरी शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में होगी।

पदों की बैचवाइज जानकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं, जिन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग पत्र प्राप्त नहीं होते हैं, वे कार्यालय की वेबसाइट से अपना नाम और बॉयोडॉटा हासिल कर सकते हैं।