Follow Us:

द हंस फाउंडेशन का सराहनीय कदम

|

द हंस फाउंडेशन का सराहनीय कदम देखने को मिला है. जहां मेडिकल कैंप के दौरान अचानक एक मरीज की तबियत बिगड़ गई. मरीज को सांस लेने में तकलीफ, द्विपक्षीय पिटिंग एडिमा और कमरे की हवा में SpO2 60% था. विश्राम के समय टैचीकार्डिया भी एचआर 138 के साथ मौजूद था.

स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में हंस फाउंडेशन की टीम ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और उसे आपातकालीन आधार पर सिविल अस्पताल पालमपुर रेफर किया गया. डॉ. नितिन द्वारा उन्हें 108 में आवश्यक वेंटिलेशन दिया गया और स्टाफ को उनकी स्थिति के बारे में सूचित किया गया.