आज पंचायत जदरंगल में लोगों को कैंसर जैसी भयानक बीमारी के प्रति किया जागरूक।
चिकित्सक डॉ नितिन द्वारा लोगों को कैंसर के लक्षण, कारण अथवा उपचार के साथ साथ अपनी जीवन शैली में बदलाव जैसे कि खान पान का खास तौर पर खयाल रखना कसरत करना अथवा स्वथ बजन बनाए रखने की सलाह दी।इस मौके पर टीम के सदस्य सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अमरदीप सिंह, फार्मासिस्ट दीक्षा, एलटी अर्पिता शर्मा, चालक संजय शामिल रहे।