Follow Us:

तीन हजार बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर समझाया मतदान का महत्व

गौरव, कुल्लू |

मतदान का महत्व समझाने के लिए कुल्लू जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में करीब 3000 बच्चों और लोगों की मानव श्रृंखला बनाई और मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। यह मानव श्रृंखला शहर के अलग अलग भागों से होकर गुजरी और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। मानव श्रृंखला का हिस्सा बने बच्चे और लोगों ने हाथ में स्टीकर, कार्ड लेकर नारे लगाकर लोगों को यह संदेश दिया गया कि मतदान हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जरूरी है।

19 मई को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान है। निर्वाचन विभाग एवं प्रशासन ने स्वीप के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें और निष्पक्ष, इमानदार प्रत्याशी जीते और सरकार का हिस्सा बने। लिहाजा, कुल्लू में मानव श्रृंखला का आयोजन भी इसी का ही हिस्सा है।