Follow Us:

सदन में गूंजा स्वास्थ्य विभाग से निकाले गए कर्मियों का मुद्दा

desk |

प्रश्नकाल के दौरान सदन में कोविड के समय में रखे गए स्वास्थ्य कर्मियों का मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान खूब गूंजा। भाजपा विधायक राकेश जमवाल ने सदन में इन कर्मियों को फिर से रोजगार देने की सरकार से मांग की जिस पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कर्मियों को बिना किसी नियमों के कुछ समय के लिए विभाग में भर्ती किया गया था सरकार आने वाले समय में उनके अनुभव के अनुसार जरूरत पड़ने पर इनको प्राथमिकता के आधार पर फिर से रोजगार देगा देगी।

राकेश जमवाल ने कहा कि कोविड के समय जब अपने ही अपनों से दूर हो गए थे तो ऐसे वक्त में रखे गए इन स्वास्थ्य कर्मियों को नौकरी से निकालना सही नहीं है।सरकार को इन लोगों को फिर से रोजगार देना चाहिए जहां तक सरकार नियमों का हवाला दे रही है तो अब कांग्रेस सरकार को 14 महीने बने हुए हो गए हैं ऐसे में सरकार को ही पॉलिसी बनाकर इन्हें रोजगार दे देना चाहिए था। इन कर्मियों ने अपनी जान दाव पर लगाकर कोविड के दौरान प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करने में अहम भूमिका अदा की है। ऐसे में मानवीय दृष्टिकोण से इनको रोजगार दिया जाना चाहिए।