हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार किए जा रहे है. छात्रवृत्ति में भी बढ़ोतरी की गई है. ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था भी स्कूलों में की गई है. इसके साथ ही स्मार्ट क्लास रूम भी बनाए गए है. शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
विद्यार्थियों को आधारभूत शिक्षा प्रदान करने, समूह पढ़ाई करवाने, उचित खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जाएगी, ताकि विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर शिक्षा ग्रहण कर सके. यही वजह है कि हर साल दाखिले बढ़ रहे है.
प्रदेश के सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों की सोच बदल रही हैं. दो साल से लगातार सरकारी स्कूलों में दाखिले का ग्राफ बढता जा रहा हैं. शिक्षा विभाग के मु्ताबिक इस साल नौवी से जमा दो कक्षा में अधिक दाखिले हुए हैं. विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में कुल 79159 बच्चों ने नौंवी कक्षा से जमा दो कक्षा में प्रवेश लिया था और इस साल यह आंकड़ा 91,251 पहुंच गया है.