जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवान अजय कुमार का पार्थिव शरीर नाहन पहुंच गया है। शहीद का पार्थिव बुधवार को हेलीकॉप्टर के जरिए करीब 1:00 बजे आर्मी ग्राउंड नाहन पहुंचा। यहां सेना और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीद अजय कुमार जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 42 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे।
इसके बादसेना के जवान शहीद अजय कुमार (26) का पार्थिव शरीर लेकर नाम से उनके पैतृक गांव कोटला पझोला के लिए रवाना हुए। डीसी सिरमौर ललित जैन ने कहा कि शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसके लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है।
अजय की शहादत से माता-पिता का इकलौता सहारा छिन गया है। करीब तीन महीने पहले अजय के छोटे भाई की भी मौत हो गई थी। अब अजय की शहादत की सूचना मिलने के बाद से कोटला पंजोला में मातम का माहौल है।
डयूटी के दौरान अचानक आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकियों से लोहा लेते हुए करीब छह बजे अजय कुमार को गोली लग गई थी।अजय कुमार कौंडल अपने पीछे माता-पिता को छोड़ गए हैं।