हिमाचल प्रदेश मंत्रीमंडल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शुरू हुई. आपको बता दें कि बैठक में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी मौजूद नहीं है.
नए साल की शुरुआत में होने वाली इस मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों को और आम लोगों को कई सौगात मिल सकती हैं. बैठक में कर्मचारियों को लंबित चार प्रतिशत डीए जारी करने को लेकर मंजूरी मिल सकती है.
बैठक में नए मंत्रियों के विभागों के आवंटन को लेकर भी हो सकती है. इसके अलावा विभिन्न विभागों में पदों की सृजन और उन्हें भरे जाने को भी मंजूरी मिल सकती है.