नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने कहा कि नूरपुर शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगरपरिषद पहले से ही कार्यरत हैं!नगरपरिषद के पास चार गाडियां थी, अब नगरपरिषद के पास दो ई रिक्शा भी आ गए हैं! उन्होंने कहा की कुछ जगहों पर अक्सर देखा जाता है कि नालियां बन्द होने से सड़कों पर पानी हो जाता है!
उसके लिए हम स्पैशली उन जगहों की चैकिंग करते रहते हैं और उन्हें साफ करवा रहे हैं!आशा वर्मा ने शहरवासियों से अपील करतें हुए कहा कि वह प्लास्टिक,रैपर यहां वहां ना फैंके!क्योंकि इनकी वजह से ही नालियां बन्द हो जाती है! हम अपनी तरफ से सफाई करवा ही रहे हैं और झाड़ियां साफ करवाने के लिए हमने अलग कुछ कर्मचारियों को रखा हुआ हैं.
इसके साथ ही अगर फिर भी कहीं कोई नाली बन्द पड़ी है या कचरा पड़ा है तो हमें सूचित करें!ताकि हम अपने कर्माचारी भेज कर उसे देख सके और ठीक करवा सके । अगर कहीं जरुरत पड़ती है कि कहीं पेड़ों की कलाई करनी होगी या कोई पुराना पेड़ गिरने की स्थिति में हो तो हमें बताएं ताकि हम प्रशासन को बता कर कलाई करवा देंगे और अगर खतरे के निशान पर हो उसे कटवा सके.
एसडीएम नूरपूर ने इस बारे में पहले भी सभी को सूचित किया हुआ है ।इसके साथ ही अगर कहीं किसी का मकान किसी ऐसी जगह पर है यहां पहाड़ी खिसकने का खतरा हो तो हमारी अपील है कि वह समय रहते किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं ।
RS Bali Refutes BJP’s False Allegations with Solid Data: हाईकोर्ट में राहत मिलने के…
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…