<p>जिला ऊना में कोरोना के प्रबंधों को रोकने पर प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों पर आज ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने समीक्षा बैठक की। बैठक में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में लॉकडाउन को जिला ऊना के निवासियों का भरपूर सहयोग मिला है और आने वाले दो हफ्ते बेहद महत्वपूर्ण होंगे।</p>
<p>उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन में जरूरतमंदों को राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। इस पर उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि अब तक जिला प्रशासन की ओर से लगभग 11,500 राशन के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं। जिसमें एक महीने का आटा, चावल, दाल, चीनी, आलू, प्याज व चाय पत्ती जैसे वस्तुएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री को बताया कि गुरुवार से दूसरे चरण की सप्लाई शुरू की जाएगी।<br />
कंवर ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि महंगाई को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और इसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी की सक्रिय भूमिका रहनी चाहिए।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>893 लोग क्वारंटीन सेंटर में भेजे</strong></span></p>
<p>डीसी ने कहा कि जिला में प्रवेश कर रहे 893 लोगों को विभिन्न क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया है। जिनमें 832 पुरुष, 39 महिलाएं और 22 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों को रहने खाने की सुविधा प्रदान की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी इनका लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। बैठक में एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि तब्लीगी जमात दिल्ली से जुड़े लोगों के संपर्क में अब तक जिला ऊना के 35 व्यक्तियों के बारे में सूचना जुटाई गई है, जिनकी निगरानी की जा रही है।</p>
<p>सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री को स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक कोरोना के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क व सैनिटाइजर का प्रयाप्त स्टॉक उपलब्ध है और पीपीई किट्स भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सीएमओ ने कहा कि आवश्यकतानुसार प्राइवेट अस्पतालों के वेंटिलेटर भी लिए जाएंगे।</p>
IGMC Arogya App Registration: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल, आई.जी.एम.सी. (शिमला) में अब मरीजों को…
CM Carp Fisheries Scheme Himachal: मुख्यमंत्री कार्प मत्स्य पालन योजना के तहत हमीरपुर जिले में…
Chief Minister’s Self-Reliance Scheme Success Story: प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री…
Amla Navami Vrat Katha: आंवला नवमी का पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी…
दैनिक राशिफल, चंद्रमा की गणना और पंचांग के विश्लेषण पर आधारित है। यह रविवार का…
Paragliding World Cup 2024: पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप…