Follow Us:

मंडीः अस्पताल को सैनीटाइज करने वाला कर्मी ही निकला कोरोना पॉजिटिव

बीरबल शर्मा |

कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। वहीं, जिला मंडी में सफाई कर्मी के पॉजिटिव आने से शहर में हड़कंप मच गया है। जिस सफाई कर्मी के कंधों पर जोनल हास्पिटल मंडी को सैनेटाईज करने का जिम्मा था, वहीं कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राहत की बात यह है कि इस युवक ने 20 जुलाई से पहले अस्पताल में सैनेटाईजेशन का कार्य किया था और उसके बाद पिता की मृत्यु के कारण यह युवक छुट्टी पर है। जोनल अस्पताल मंडी की सिक्योरिटी कर्मी और उसके बाद स्टाफ नर्स के पॉजिटिव आने के बाद पिछले कल एक महिला मरीज भी पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद अस्पताल के सारे स्टाफ के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट में सफाई कर्मी युवक पॉजिटिव पाया गया है।

पॉजिटिव युवक मंडी शहर के रविनगर वॉर्ड का रहने वाला है। युवक को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है और इसके घर के आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ डीएस वर्मा ने सफाई कर्मी युवक के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई से पहले युवक ने हास्पिटल में सैनेटाईजेशन का कार्य किया है लेकिन 20 के बाद युवक पिता की मृत्यु के चलते छुट्टी पर था इसलिए घबराने वाली कोई बात नहीं है। 24 से 28 जुलाई के बीच में जो-जो लोग उक्त युवक के संपर्क में आए हैं उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। डॉ वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि 20 जुलाई के बाद कई बार पूरे अस्पताल को रोजाना सैनेटाईज किया जा चुका है।