हमीरपुर अणु से बडू संपर्क मार्ग में कई जगह पर सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है और जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. वहीं, कई जगह पर तो बीच सड़क पर सरिये के टुकड़े निकले हुए है. हर वक्त दुर्घटना के लिए न्योता दे रहे हैं.
आपको बता दें गत दिनों भी कई वाहन चालकों के टायर इन सरिया के टुकड़ों में फंसकर फट चुके हैं. वहीं, दो पहिया वाहन चालकों को भी टूटी हुई सड़क से आवाजाही करने में लिखित आदेश आते हैं.
गौरतलब है कि अनु से बडू संपर्क मार्ग से होकर रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं और इस मार्ग से अनुकला, बलह, कोहलड़ी ,मोहि ,टोन देवी के लिए वाहन आवाजाही करते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि खस्ता हुई सड़क की मरम्मत करने के लिए कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया है.
लेकिन अब बरसात बीतने पर भी मार्ग की मरम्मत नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि जगह-जगह पर सरिये निकले होने से पैदल चलने में भी हर वक्त खतरा बना होता है. जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द संपर्क मार्ग की मरम्मत की जाए.