Follow Us:

राजधानी शिमला के उपनगरों में अभी से सताने लगी पानी की समस्या

पी. चंद, शिमला |

अभी हिमाचल प्रदेश में गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हो पाया है कि राजधानी शिमला में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी शिमला के उप नगरों में अभी से पानी की राशनिंग शुरू कर दी गई है। ये समस्या आईपीएच विभाग द्वारा दिए जा रहे पानी वाले क्षेत्रों में आ रही है।  नगर निगम शिमला से बाहर पड़ने वाले  टूटू, माझ्याथ, पंथाघाटी ,चक्कर, भराड़ी व कसुम्पटी आदि के क्षेत्रों में एक या 2 दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है।

नगर निगम के बाहर वाले क्षेत्रों की हालत दयनीय है। यह क्षेत्र टीसीपी के अंदर तो आते हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर ऐसे क्षेत्रों में पानी जैसी मूलभूत सुविधा सही ढंग से नही है। टूटू की श्वेता शर्मा कहती है कि टूटू  में 1 दिन छोड़कर पानी आ रहा है जबकि पंथाघाटी के अनिल का कहना है कि कभी एक दिन छोड़कर तो कभी 2 दिन छोड़कर पानी आ रहा है वह भी नाकाफी है अभी से यदि ऐसे हालात हैं तो गर्मियों में क्या होगा ?  "हर घर को नल" की योजना सिर्फ़ नल तक ही सिमट कर रह जायेगी या फ़िर फ़िर नलों में पानी भी आएगा। ये सवाल भी लोग पूछ रहे है?