Follow Us:

ऊना: अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही बेला बाथड़ी सड़क

रविंदर, ऊना |

ऊना के हरोली उपमंडल की टाहलीवाल से बेला बाथड़ी सड़क की हालत बेहद दयनीय हो गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत काफी बदतर हो चुकी है। हाल ही में हुई भारी बारिश की वजह से सड़कें और भी खस्ता हालत में पहुंच गई हैं। कई क्षेत्रों में तो बरसात के बाद सड़कें खड्डों का रूप धारण कर गई हैं, ऐसे में आवाजाही काफी प्रभावित हो रही है। औद्योगिक क्षेत्र बाथू-बाथड़ी के तहत गुरपलाह से बाथू तक सड़क पूरी तरह से खड्ड में तबदील हो चुकी है। यहां इंडस यूनिवर्सिटी भी है, ऐसे में हर रोज काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है। खराब सड़क की वजह से न केवल छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है बल्कि इस क्षेत्र के लोग भी काफी परेशान हैं। यहां खराब सड़क की वजह से वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं।

दोपहिया वाहन चालकों को तो बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने भी विभाग से शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की है। सड़क के आसपास काफी गांव हैं। रोजाना आवाजाही के दौरान सड़क की खराब हालत बड़ी समस्या बन चुकी है। पिछले काफी समय से यह सड़क काफी खराब थी लेकिन बरसात के बाद तो इसकी स्थिति और भी खराब हो चुकी है।

हरोली महिला ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्षा सुमन ठाकुर ने कहा हरोली उपमंडल का टाहलीवाल से बाथड़ी तक कि हालत बेहद दयनीय है। सरकार इस क्षेत्र से भेदभाव कर रही है। विकास के कार्यों में रोड़ा डाला जा रहा है। जिसे सहन नही किया जाएगा। बारिश होने पर सड़क खड्ड का रूप धारण कर लेती है।पेट्रोल पंप के समीप का कुछ हिस्सा पक्का न होने से हादसे हो रहे है। पीडब्लूडी विभाग कुम्भकर्णीय नींद सोया हुआ है। उन्होंने सरकार व विभाग को चेतावनी दी है कि यदि समय रहते मरम्मत न कि गयी तो आंदोलन किया जावेगा जिसकी जिम्मेबारी विभाग और सरकार की होगी।