Follow Us:

आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही प्रदेश कांग्रेस, चंदा इकट्ठा कर कार्यकर्ता जुटाएंगे पैसे

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली कांग्रेस को हार के बाद अब आर्थिक मंदी के दौर से गुजारना पड़ रहा है ।हिमाचल कांग्रेस अपने कार्यालय के खर्चे पूरे करने में असमर्थ नजर आ रही है इसलिए कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से चंदा इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बाकायदा पार्टी हाईकमान ने चिट्ठी भी भेजी है और कार्यकर्ताओं को लोगों से चंदा इकट्ठा करने के लिए आग्रह किया है।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संविधान है उसके अनुसार ही पार्टी हाई कमान ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और ऑफिस बियरर से बकाया मासिक फीस जमा करने को कहा है। पार्टी में फंड की कमी चल रही है इसके लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सहयोग से दूर किया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगे औऱ प्रदेश में चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

कांग्रेस की हालत पर बीजेपी ने कसा तंज

वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस की पतली आर्थिक स्थिति तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस जानबूझकर अपने आप को बेचारा साबित करने में लगी हुई है। कांग्रेस के पास फंड्स की कोई कमी नहीं है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा है कि नोटबन्दी का कांग्रेस ने सबसे ज्यादा विरोध किया था शायद कांग्रेस को नोटबन्दी से नुकसान हुआ हो तभी कांग्रेस लोगों को ठगने के लिए चंदा इकट्ठा करने जा रही है। कांग्रेस के पास अभी भी बहुत पैसा है कांग्रेस लोगों के बीच में खुद को बेचारा साबित करनी चाहती है इसलिए जानबूझकर इस तरह का नाटक कर रही है लेकिन लोग सारी चीजें समझते हैं।

2014 लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी की हालात देश भर में काफी खराब चल रही है हिमाचल में भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है जिससे कांग्रेस की आर्थिक स्थिति पूरी तरफ से डगमगा गई है।

वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस की ऐसी हालत का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। 2019 में लोकसभा चुनाव है ऐसे में कांग्रेस को चुनाव मैदान में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जबकि बीजेपी आर्थिक रूप से काफी मजबूत नजर आ रही है।