भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि चुनावी गारंटियों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान हास्यास्पद है. जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार ने दस मे से तीन गारंटी को पूरा कर दिया है। जबकि सच्चाई यह है कि अभी तक सरकार ने एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया है.
सिवाय पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उसमें भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है और यह कर्मचारी के स्वयं के ऊपर छोड़ दिया गया है कि वह नई पेंशन स्क्रीम को लेना चाहते हैं या पुरानी पेंशन स्कीम को लेना चाहते हैं जिसको लेकर कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति है.
महिलाओं को 1500 रुपया प्रति महीने देने की गारंटी को भी प्रदेश के एक जिला के एक कोने में लागू किया गया जबकि प्रदेश की 22 लाख महिलाएं आज भी ₹1500 प्रति महीना मिलने का इंतजार कर रही हैं। जबकि मुख्यमंत्री की स्वयं की घोषणा थी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में₹1500 प्रति महीना देने का वादा पूरा किया जाएगा। 1 वर्ष पूरा होने को आया है लेकिन वह वायदा पूरा नहीं किया गया.
प्रदेश के युवाओं को 680 करोड रुपए की स्टार्टअप योजना को लेकर के भी मुख्यमंत्री गुमराह कर रहे हैं कोई नीति इसके लिए सरकार ने नहीं बनाई है। केवल युवाओं को ठगने का काम किया जा रहा है.
कोई धन का प्रावधान स्टार्टअप योजना के लिए सरकार ने अभी तक नहीं किया है और अब मुख्यमंत्री का रहे हैं की श्रम विभाग को पंजीकरण करने के लिए कह दिया गया है जबकि मुख्यमंत्री की स्वयं की घोषणा थी की पहली कैबिनेट के अंदर युवाओं को एक लाख रोजगार प्रदेश में दिया जाएगा। आज प्रदेश का युवा स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है। सरकार गावरान टीमों को लेकर आज भी प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है।