Categories: हिमाचल

कुल्लू घाटी के युवाओं ने उठाया तीर्थन नदी को स्वच्छ रखने का बीड़ा

<p>तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के शाइरोपा सभागार में तीर्थन नदी की निर्मल जलधारा के संरक्षण तथा बंजार में ठोस कूड़ा प्रबन्धन विषय पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हिमधारा पर्यावरण समुह पालमपुर से आए प्रकाश भंडारी ,रामनाथ, सुमित,तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन के प्रधान वरुण भारती, वन परिक्षेत्राधिकारी तीर्थन भूपेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरण प्रेमी दौलत भारती, नगर पंचायत बंजार के कनिष्ठ अभियंता सचिन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।</p>

<p>तीर्थन घाटी के इलावा इस बैठक में बंजार, जीभी,तरगाली और बालीचौकी के युवाओं ने भी भाग लिया। बैठक मे तीर्थन नदी के संरक्षण व संवर्धन के बारे में विस्तृत विचार विमर्श एवं मंथन किया गया। इसी कड़ी में बंजार तरगाली क्षेत्र के युवा निखिल चौहान ने खुंदन मोड़ में नगर पंचायत द्वारा डम्प किए जा रहे कचरे का मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि जिस स्थान में कूड़ा कचरा डम्प किआ जा रहा है वह स्थान बिल्कुल भर चुका है और कचरा सीधा तीर्थन नदी की निर्मल जल धारा में गिर रहा है जिस बजह से तीर्थन नदी का जल प्रदूषित हो रहा है तथा इससे ट्राउट मछलियों और पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है।इस समस्या का समाधान करने के लिए घाटी के लोगों ने शासन व प्रशासन से कई बार आग्रह किया लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीं हो सका है।</p>

<p>इस पर नगर पंचायत के कनिष्ठ अभियंता सचिन ठाकुर का कहना है कि उन्होंने इस विषय पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करके केस फ़ाइल नोडल अधिकारी शिमला को भेजी है जिसकी प्रक्रिया जारी है । तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन के प्रधान वरुण भारती का कहना है कि इस धरोहर तीर्थन नदी की निर्मल जलधार के संरक्षण के लिए हम सभी लोगों को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे।कूड़े कचरे की वजह से नदी में फैल रहे प्रदूषण की समस्या का शीघ्र ही कोई समाधान होना चाहिए ताकि इस वजह से घाटी के पर्यटन पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े। बजुर्गों का कहना है कि इस नदी के जल में कई औषधीय गुण मौजूद है। लेकिन इस नदी की निर्मल धारा का प्रदूषित होना बेहद चिंतनीय विषय है।</p>

<p><em><strong><span style=”color:#c0392b”>(आगे की खबर पढ़ने के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें)</span></strong></em></p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(483).png” style=”height:1040px; width:800px” /></p>

<p>हिमधारा पर्यावरण समूह पालमपुर से आए पर्यावरणविद प्रकाश भंडारी का कहना है कि स्थानीय लोगों एवं प्रशासन की सहभागिता से कूड़े कचरे का प्रवन्धन आसानी से संभव हो सकता है। उन्होंने पालमपुर की आइमा ग्राम पंचायत द्वारा स्थापित कवर्ड डपिंग साइट के बारे मे जानकारी दी।जहां पर ठोस व तरल कूड़े कचरे के निस्तारण के लिए एक मॉडल प्रोजेक्ट स्थापित है जिसमें एक बन्द हॉल के अन्दर ही मशीनें स्थापित करके ठोस कचरे से ईंट व तरल कचरे से जैविक खाद तैयार की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि यहां के स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को आइमा पंचायत का भ्रमण करवाया जाना चाहिए।</p>

<p>घाटी के युवाओं का कहना है कि धरोहर तीर्थन नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन को शीघ्र ही विकल्प तलाश करने होंगे ।इस प्रकार के आधुनिक प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए बंजार के आस पास अन्य क्षेत्रों में भी सम्भावनाएं तलाशी जा सकती है जिसके लिए लोग प्रशासन का सहयोग करने को तैयार है।यदि खुंदन मोड़ के पास कूड़ा फेंकना बन्द नही किया गया तो लोगों को मजबूरन इसे रोकना होगा इसके इलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।</p>

<p>वन परिक्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र शर्मा का कहना है कि कूड़े कचरे के निस्तारण के प्रति लोगों का जागरूक होना आवश्यक है शहरी क्षेत्र में लोगों को कूड़ा छंटाई करके देना चाहिए।कूड़ा सयंत्र प्रॉजेक्ट स्थापित करने में वन विभाग का पूरा सहयोग रहेगा।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(482).png” style=”height:479px; width:312px” /></p>

Samachar First

Recent Posts

इंदौरा, नुरपुर, फतेहपुर में ट्रेनी ऑपरेटर के 200 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

धर्मशाला, 25 जून: टेकनोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज, गुड़गांव हरियाणा  द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए…

17 hours ago

वन अधिकार अधिनियम को लेकर केलांग में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

केलांग 25 जून: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग मुख्यालय में एकदिवसीय वन अधिकार अधिनियम…

17 hours ago

आपातकाल के 50 वर्ष, विरोध में भाजपा ने शिमला में निकाला मौन जुलूस

प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की थी। यह आपातकाल…

17 hours ago

सीएम सुक्खू के हाथ की कठपुतली बन गए विधानसभा अध्यक्ष: जयराम

शिमला: आपातकाल की 50वीं बरसी पर भाजपा ने प्रदेश भर में कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन…

17 hours ago

विधायकों को खरीद कर राज्यसभा सदस्य बने महाजन, घोटालों की होगी जांच: अनिरुद्ध सिंह

हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने के राज्यसभा सदस्य हर्ष महाजन के बयान पर…

17 hours ago

उपचुनाव के मद्देनजर 10 जुलाई को राजपत्रित अवकाश घोषित किया

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर…

1 day ago