Follow Us:

बारिश का कहर! उपर से पुल नहीं, काले पानी की सजा काट रहे गिरिपार के कई गांव

पी. चंद |

प्रदेश सरकार बेहतर सुविधा देने की बात करती हो लेकिन सरकार के बादे और दावे हमेशा खोखले साबित होते हुए नजर आते हैं। सिरमौर उपमंडल क्षेत्र के नोहरा ग्राम पंचायत भराड़ी गांव चाढग के लोग आज भी पुल की सुविधा से महरुम हैं। भरी बरसात में स्थानीय जनता और स्कूली बच्चे जान जोख़िम में डालकर नाला पार कर रहे हैं। हालांकि यहां नाले पर एम रज्जू मार्ग यानी आने जाने के लिए झूला लगा है लेकिन उसकी हालत इतनी ख़स्ता है  कि  इस पर से जाना मौत को दावत देने के बराबर है।

स्कूल जाने वाले  बच्चों का कहना है की बरसात में जब भी नाले में पानी बढ़ जाता है तो उनको स्कूल से छूट्टी करनी पड़ती है। वैसे भी नाले को पार करने के लिए उन्हें परिजनों का सहारा लेना पड़ता है। उसमें भी पानी के बहाब में बहने का ख़तरा बना रहता है।