<p>एसडीएम कार्यालय धर्मशाला में आयोजित बैठक में सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में डॉ.हरीश गज्जू ने जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थों और शराब के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2019 तक धर्मशाला उपमंडल में प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत 15 नवम्बर को धर्मशाला उपमण्डल में प्रभातफेरी, शपथ, योग शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ की जाएगी। उसके बाद 15 दिसम्बर तक उपमंडल में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।<br />
<br />
एसडीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा तैयार किए गए पूरे 30 दिन की गतिविधियों के कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों और विभिन्न विभागों को इस संदर्भ में पूरे महीने तय गतिविधियां कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा तैयार किए गए कैलेंडर के अनुसार पूरे माह गैर सरकारी संगठनों, शिक्षण संस्थानों, युवा मंडलों, महिला मंडलों एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर यह अभियान प्रशासन द्वारा चलाया जाएगा।</p>
<p>जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि योग शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों, नुक्कड़-नाटक, खेल-कूद प्रतियोगिताएं, युवाओं से चर्चा, शिक्षण संस्थानों/गांवों में जागरुकता, जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से यह अभियान चलाया जाएगा। उपमंडल से आए सभी अधिकारियों, गैर सरकारी संस्थाओं एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं से आए प्रतिनिधियों को इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा और लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील की।</p>
<p> </p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…