हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में पांच गांवों को इको मॉडल के रूप में विकसित करने का फैसला किया है। पर्यावरण के विकास के लिए एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। पारिस्थितिक पदचिह्नों को कम करने के लिए सरकार ने ग्रामीणों के साथ सहयोग करने और इको फ्रेडली पर्यावरण के गांवों को विकसित करने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में 5 गांवों को इको फ्रेडली गांवों के रूप में विकसित करने के लिए दिशानिर्देशों को अपनाने और तैयार करने का निर्णय लिया गया हैथा, जिसमें शिमला जिले के चराऊ, सिरमौर जिले के देवनथल, किन्नौर जिले के दामरू, चंबा जिले के भंजराडू और बिलासपुर जिले में टिपरा गांवों को इको फ्रेडली बनाया जाएगा।