कोरोना संक्रमण को लेकर हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए एक बुरी खबर है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने हिमाचल सहित देश के 9 राज्यों के लिए कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ज जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग और सरकार की तरफ से ये कहा गया है कि आने वाले 8 हफ्ते इन राज्यों के लिए बेहत संवेदनशील हैं। इन 8 हफ्तों में तय होगा कि राज्य कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित होगा या नहीं। इन दो महीनों में अगर लापरवाही बरती जाती है तो प्रदेश में कोरोना की तीसली लहर आ सकती है।
ICMR ने हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, गोवा, मिजोरम, हरियाणा, गुजराज, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि हिमाचल में स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं। अब त्यौहारी सीजन और विवाह शादियों को दौर भी शुरू होने वाला है। ऐसे में बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ेगी । वहीं, नवरात्री शुरू होने से मंदिरों में भी भीड़ रहेगी। साथ ही प्रदेश में उपचुनाव भी होने जा रहे हैं। जिसके चलते रैलियां और जनसभाएं भी होंगी। ऐसे में सरकार और प्रशासन को लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। अगर सरकार ने समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए तो निश्चित ही प्रदेश कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आ जाएगा।