मंडी के सरकाघाट में पंचायत थाना के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में पिछले पांच सालों से डॉक्टर नहीं है और न ही लैब टैक्निशियन है। सिर्फ एक नर्स के सहारे ही स्वास्थय केंद्र चल रहा है। ग्रामिणों के मुताबिक इस पीएचसी पर थाना पंचायत के अलावा आस-पास की 5 पंचायतों के करीब 6 हजार लोग निर्भर हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से ग्रामीण विधायक और सरकार से कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन, आज तक पीएचसी थाना को एक भी डॉक्टर और लैब टैक्निशियन नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि एक महीने के अंदर पीएचसी थाना में स्थाई डॉक्टर, लैव टैक्निशियन और फार्मासिस्ट तैनात किया जाए। ताकि, क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए दूर-दराज न जाना पडे़।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो क्षेत्र की जनता विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगी।
ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इलाज के लिए 50 कि.मी. दूर जोनल अस्पताल मंडी व 30 किलोमीटर दूर नागरिक अस्पताल सरकाघाट में मजबूरन जाना पडता है। जिससे लोगो का समय और पैसा बर्बाद होता है वहीं, परेशानियों का सामना भी करना पडता है।