एक ओर जहां बिलासपुर सुबह से ही तेज बरसात का दौर लगातार जारी है। बावजूद इसके विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। जी हां भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचने का क्रम लगातार जारी है।
भारी बारिश भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं रोक पाई। आज श्रावण अष्टमी नवरात्र का दूसरा दिन है और इस दौरान देश-प्रदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। जहां श्रद्धालु मां नैनादेवी की पूजा-अर्चना कर अपने की परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
हालांकि, तेज बरसात के चलते धुंध के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी श्रद्धालु मां नैनादेवी के दरबार में पूरी आस्था के साथ पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है की भारी बारिश के दौरान भी मां नैनादेवी पर उनकी आस्था बनी हुई है। मां के दरबार में जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह जरूर पूरी होती है।