हिमाचल

तीन निर्दलीय विधायकों ने दिया विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा भाजपा में होंगे शामिल

हिमाचल में एक बार फिर से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है 6 विधायकों के निष्कासन के बाद अब तीन निर्दलीय विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है। तीनों विधायकों ने विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया दिया। इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दोबारा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।

यानी तीनों निर्दलीय विधायक जल्द BJP जॉइन करेंगे। नालागढ़ से निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा ने 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट किया था। इसके बाद से ही तीनों प्रदेश से बाहर थे। आज 24 दिन बाद तीनों विधायक शिमला पहुंचे हैं।

शिमला पहुंचे हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अस्थिरता का माहौल खड़ा हो गया है। प्रदेश की राजनीति का स्तर गिर गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विधायकों और उनके परिवारों पर झूठे केस दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र और प्रदेश के हित में बिना किसी दबाव के फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें टिकट देने का भरोसा दिया है। वह दोबारा जनता के बीच जाएंगे और चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। वह सौभाग्यशाली है कि देश को आगे बढ़ाने का जो यज्ञ चल रहा हैं, उसमे आहुति डालने का इन्हें अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक दो दिन के भीतर उनके BJP से टिकट अनाउस हो।

देहरा से विधायक होशियार सिंह ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में वोट करना उनका व्यक्तिगत मत था। उन्होंने लोकल प्रत्याशी को वोट डालना उचित समझा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार झूठे केस कर रही है। इसलिए तीनों निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। वहीं केएल ठाकुर ने कहा कि 14 महीने के घटनाक्रम को देखते हुए जनहित व प्रदेश हित में उन्होंने यह निर्णय लिया है।

वहीं इन विधायकों के इस्तीफे के बाद प्रदेश में फिर से सियासी हलचल बढ़ी है। हालांकि तीनों विधायक निर्दलीय के तौर पर भी भाजपा के एसोसिएट के तौर पर काम कर सकते थे। मगर इन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के फैसले को सही माना।वहीं इस दौरान शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित कुछ दूसरे विधायक भी मौजूद रहे।

Kritika

Recent Posts

राज्यपाल ने किया अश्वनी वर्मा की दो पुस्तकों का विमोचन

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी वर्मा की दो पुस्तकों,…

4 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से दो नामांकन दाखिल

धर्मशाला, 10 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि नामांकन के चैथे…

4 hours ago

लाहौल में अटल टनल रोहतांग 10 हजार 75 फुट ऊंचे नॉर्थ पोर्टल में आयोजित हुआ स्वीप कार्यक्रम

10 केलांग मई :  जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में मतदाताओं को जागरूक करने की उद्देश्य…

4 hours ago

सुजानपुर में भाजपा प्रत्याशी राजिंदर राणा के समर्थन में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

हमीरपुर: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधान सभा उपचुनाव प्रत्याशी राजिंदर…

4 hours ago

‘धर्म को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं, राजनीति करने वाले धर्म के रास्ते पर चलें’

भगवान परशुराम की जयंती राजधानी शिमला में धूमधाम से मनाई गई ।ब्राह्मण सभा शिमला द्वारा…

4 hours ago

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस जीतेगी चारों सीटें: कुलदीप राठौर

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप राठौर ने कहा…

4 hours ago