● बद्दी पुलिस जिला में 3 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 2 घायल
● दो हादसों में अज्ञात वाहनों की टक्कर से हुई जानलेवा घटनाएं
● पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की
हिमानी ठाकुर, बद्दी सोलन
पुलिस जिला बद्दी में हाल ही में तीन अलग-अलग सड़क हादसों ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था की खामियों और सावधानी की आवश्यकता को उजागर कर दिया है। इन दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।
पहला मामला थाना नालागढ़ की दभोटा चौकी के अंतर्गत दर्ज हुआ है, जहाँ दिनांक 10.06.2025 को गांव दभोटा में एक अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। राहगीर की पहचान राजकुमार पुत्र लखवीर चंद निवासी मिल्खपुर, वडौत, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल राजकुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है।
दूसरा हादसा थाना बरोटीवाला क्षेत्र में हुआ है। शिकायतकर्ता उमेश (उम्र 19 वर्ष), जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर लकड़ पुल की ओर जा रहा था। रात करीब 9:15 बजे बाइक नंबर HP36D0744 के चालक आदर्श कुमार ने गलत दिशा में वाहन मोड़कर टक्कर मार दी, जिससे उमेश और उसके दोनों साथियों को चोटें आईं। इस घटना में भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घायलों का इलाज जारी है।
तीसरा मामला भी थाना बरोटीवाला में दर्ज हुआ है, जहाँ शिकायतकर्ता कुमार अनुराग ने जानकारी दी कि उसके पिता नीरज कुमार सिंह, जो एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर थे, 10 मई 2025 को ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहे थे। सनसिटी पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात छोटे वाहन ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। पहले उन्हें ईएसआईसी काठा ले जाया गया और बाद में पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीनों ही मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। अज्ञात वाहनों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। ये घटनाएं राजमार्ग सुरक्षा और नागरिकों की सजगता की जरूरत को एक बार फिर रेखांकित करती हैं।