Follow Us:

पॉलिटेक्निक कॉलेज कांगड़ा में रैगिंग के आरोप में 3 छात्र सस्पेंड

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांगड़ा जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज रैगिंग के आरोप में तीन छात्रों को कॉलेज से निष्कासित किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रथम वर्ष के एक छात्र का हॉस्टल में उसके तीन सीनियर छात्रों ने कपड़े खुलवाकर वीडियो बनाया और मानसिक तौर पर परेशान किया। पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत 30 सितम्बर को कॉलेज प्रशाशन से की। मामला कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी को सोंपा गया, जिसमें तीन छात्र बॉबी, हितेश और साहिल को रैगिंग करने का आरोपी पाया गया।

बुधवार देर शाम को कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल सूद ने मामला कांगड़ा पुलिस को अगली कार्रवाई के लिए सौंप दिया। प्रिंसिपल अनिल सूद ने बताया कि आरोपी तीनों छात्रों को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के लिए मामला पुलिस को सौंपा गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल सूद की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एंटी रैगिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज तीनों आरोपी स्टूडेंट्स को पूछताछ के लिए थाना में तलब किया और मामले की जांच जारी है।