बद्दी में तीन युवकों द्वारा हिंदू देवी देवतायों की आपत्ति जनक वीडियो डालने पर मामला दर्ज
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज किया
बद्दी के तहत भुड्ड बैरियर के पास एक व्यक्ति ने बद्दी थाना में शिकायत दी कि भुड्ड बैरियर के पास नौशाद नाम का युवक नाई की दुकान करता है और उसके मोबाइल के मैसेंजर ग्रुप में हिंदू देवी देवतायों की आपत्ति जनक वीडियो है जिसको कुछ युवक देख रहे थे सनातनी होने के कारण उसके मन को ढेस पहुँची है बद्दी पुलिस ने शिकायत पर कारवायी करते हुए तीन युवकों को मामले में गिरफ़्तार कर विभिन्न धारा में मामला दर्ज किया I
डीएसपी ख़ज़ाना राम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर तीन युवकों जिनका नाम नौशाद,अमन व संजीव को गिरफ़्तार किया है जॉकी हिंदू देवी देवतायों की आपत्ति जनक वीडियो शेयर कर रहे थे और आगामी कारवायी जारी है I