शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर रोलर स्केटर अपनी प्रतिभा के जोहर दिखा रहे है। रिज मैदान पर चल रही 9वी अखिल भारतीय ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में सात राज्यों मध्यप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल और राजस्थान के 200 रोलर स्केटर शिमला में जुटे है। 4 से लेकर 19 साल तक के स्केटर रिज मैदान में खूब धमाल मचा रहे हैं। दो दिन तक चलने वाले रोलर स्केटिंग के इस खेल में भाग ले रहे बच्चे इस खेल के प्रति खासे उत्साहित दिखे।
रोलर स्केटिंग एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष अमर मलिक ने बताया कि शिमला रोलर स्केटिंग में अलग पहचान रखता था। लेकिन कुछ वक्त के लिए ये खेल शिमला से गायब हो गया। अब पिछले 5-6 सालों से एक बार फिर से रोलर स्केटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। रोलर स्केटिंग के इस तरह के इवेंट अब शिमला में हर महीने के अंतराल में करवाएं जाएंगे।