हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार तिब्बती वोटर भी भाग लेंगे। भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत में रहने वाले तिब्बती विधानसभा चुनाव में अपना वोट देंगे। हिमाचल में नई सरकार के चुनाव के लिए तिब्बती पूरी तरह से तैयार है जिसके लिए उन्होंने वोटर के रूप में रजिस्टर्ड करना शुरू कर दिया है।
अधिकारियों के मुताबिक अबतक 300 नए वोटरों ने रजिस्ट्रेशन किया है। विश्व में धर्मशाला को तिब्बतियों की 'ग्लोबल कैपिटल' के रूप में जाना जाता है। साल 2014 में तिब्बतियों को वोट का अधिकार दिया गया था।
इस कदम से तिब्बती समुदाय में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अधिकतर तिब्बतियों का मानना है कि भारतीय नागरिकता से उनके स्वतंत्रता आंदोलन पर प्रभाव पड़ेगा। वहीं, निष्कासित तिब्बत सरकार ने इस कदम पर कोई रोक न लगाते हुए कहा है कि ये व्यक्ति की पर्सनल च्वाइस है।
राज्य में है 1400 वोटर
हिमाचल में तिब्बती वोटरों की संख्या लगभग 1400 के आसपास है। जिसमें 217 के करीब धर्मशाला में रहते है और सबसे ज्यादा तिब्बती बीर-विलिंग में रहते है। जहां इनकी जनसंख्या 1047 है। इस बारे में एसडीएम,धर्मशाला, श्रवण मांता ने बताया कि उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार राज्य में 1400 तिब्बती वोटर है।