Follow Us:

एशियन गेम्स: तजिंदरपाल ने गोल्ड जीत रचा इतिहास, धर्मशाला में ली थी ट्रेनिंग

डेस्क |

भारत के तेजिंदर पाल सिंह तूर ने एशियाई खेलों के 7वें दिन पुरुष शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता। तेजिंदर ने 20.75 मीटर गोला फेंककर एशियाड का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले 2010 एशियन गेम्स में सऊदी अरब के सुल्तान अब्दुल मजीद ने 20.57 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था। इसी के साथ भारत के 7 स्वर्ण समेत 29 पदक भी हो गए हैं। 23 साल के तेजिंदर ने पहले प्रयास में 19.96, दूसरे प्रयास में 19.15 मीटर का थ्रो किया। हालांकि तीसरा प्रयास उनका फाउल रहा, लेकिन उन्होंने चौथे प्रयास में 19.96 और पांचवें प्रयास में 20.75 का रिकॉर्ड थ्रो किया।

धर्मशाला में की थी  ट्रेनिंग

तेजिंदर पाल  ने  एशियन गेम्स की तैयारी के लिए धर्मशाला में ट्रेनिंग ली थी। इस समय तेजिंदर पाल  के  पिता करम सिंह कैंसर से लड़ रहे हैं। इसके बावजूद परिवार ने लक्ष्य से भटकने नहीं दिया।

धर्मशाला में ट्रेनिंग के दौरान दोस्तों ने अस्पताल में सारी जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं। परिवार और दोस्तों ने जो किया आज उसका फल दिखा। वहीं कोच एमएच ढिल्लन की मेहनत से अब अगले चैलेंज के लिए तैयार है।