साधारण परिवार में जन्मे सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के 15वें मुख्यमंत्री हैं सुक्खू का जन्म हमीरपुर जिला की नादौन तहसील के सेरा गांव में आज ही के दिन यानि 26 मार्च 1964 को हुआ. उनकी पहली से LLB तक की पढ़ाई शिमला में ही हुई है.
उनके पिता रसील सिंह हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला में ड्राइवर थे. जबकि माता संसार देई गृहिणी है. सुखविंदर सिंह सुक्खू NSUI से अपनी राजनीति की शुरुआत कर आज मुख्यमंत्री बनकर जनता की सेवा कर रहे हैं। वह 4 बार के MLA हैं।
पहला चुनाव उन्होंने 2003 में जीता था. इस बेटे ने पार्टी और जनसेवा के कर्तव्य को हमेशा ही सबसे आगे रखा। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर आप उन्हें क्या कहना चाहेंगे कॉमेट कर बताएं.