Follow Us:

कल ज्वाली में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा लगाएगा फ्री मेडिकल कैंप

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल द्वारा कल फ्री मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप का आयोजन जगह नीलकंठ हॉस्पिटल, जवाली वार्ड नं 4, लब जवाली में होगा.

कल यानि 19 मार्च, 2023 (रविवार) को समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा द्वारा इस कैप का आयोजन किया जाएगा.

वहीं आपको बता दें कि फोर्टिस अस्पताल के विशेषज्ञ ह्रदय रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, सामान्य रोग, हड्डी रोग एवं फिजीयोथैरेपी डॉ. सैयद एमबीबीएस, एमडी इंट मेडिसिन, डीएनबी-कार्डियोलॉजी डॉ निशा मुंजाल एमबीबीएस, डीआईजीओ ऑन एफएडीजी, एसोसिएट आरसीओजी (यूके) डॉ समर्थ राम एमबीडीएस एएफसी) एमएसीपी (यूके), एमआरसीपी (रिलैंड) डॉ फैज अहमद एमबीबीएस ओएनबी ऑर्थो (ऑर्थोपेडिकन) डॉ दिशा बैंस एमपीटी (मस्कुलोस्केलेटल) इन सब डॉक्टरों द्वारा चेकअप किया जाएगा और निःशुल्क सेवाएं ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की दवाइयां दी जाएगी.

इसी के साथ फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा नीलकंठ हॉस्पिटल जवाली में ओपीडी सेवाएं जल्द शुरू कर रहा है. इसलिए अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें. 78891-44290 (प्रवीन राठौर), 9816406892 (डॉ राजिंद्र सिंह, नीलकंड हॉस्पिटल), 70116-91830 (केतन जरयाल) 98165-98166 (फोर्टिस अस्पताल, कांगड़ा).