Follow Us:

शिमला में बारिश ने धो डाले साढ़े 5 करोड़ 

समाचार फर्स्ट डेस्क |

इस बरसात में अकेले जिला शिमला में 5 करोड़ 51 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया है। यह सरकारी आंकड़ों के मुताबिक लोक निर्माण विभाग को लगभग तीन करोड़ दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, बिजली बोर्ड को लगभग 34 लाख 20 हजार रुपये नुकसान बताया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत लगभग 60 लाख 35 हजार रुपये की संपत्ति की क्षति का आकलन किया गया है। 

जिला में 10 हेक्टर कृषि व 90 हेक्टेयर बागवानी वाली जमीन को नुकसान का अनुमान है, जबकि रोहड़ू में चार गायों की मौत हुई है। इस दौरान चार पक्के मकान, दो कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। आंशिक तौर पर छह पक्के मकान और 41 कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। 25 गौशालाएं बारिश से प्रभावित हुई हैं। पेड़ गिरने से शिमला में प्रेस बिल्डिंग और महिला होस्टल को भी नुकसान पहुंचा है। डीसी शिमला रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि प्रभावितों को मापदंडों के अनुसार राहत प्रदान की जा रही है।