गगल एयरपोर्ट मे टूरिज्म इंफॉर्मेशन सेंटर खोलने की कबायत तेज हो गई है। गगल एयरपोर्ट के अधिकारी सोनम नोरबू ने जानकारी देते हुए बताया की टूरिज्म विभाग से लगातार बात की जा रही है। वही उमीद की जल्द ही गगल एयरपोर्ट मे टूरिज्म सेंटर खोला जाएगा। गगल एयरपोर्ट मे हर माह हजारो पर्यटक आते है। लेकिन गगल एयरपोर्ट मे टूरिज्म इंफॉर्मेशन सेंटर ना होने से उन्हें जीला कांगड़ा मे घूमने की जगहों की जानकारी नही मिल पाती।
उन्होंने कहा की गगल एयरपोर्ट मे इंफॉर्मेशन सेंटर खुलने से पर्यटको को एयरपोर्ट से निकलने से पहले ही सारी जानकारी मिल पाएगी साथ ही एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया की उन्होंने टूरिज्म विभाग को जगह देने के लिए भी एयरपोर्ट एथॉरिटी पत्र लिखा है ओर जगह भी चयनित कर लिया गई है और अब बस इंतजार इंफॉर्मेशन सेंटर खुलने का है।
फाइलों मे फंस कर रह गया है इंफॉर्मेशन सेंटर
गगल एयरपोर्ट मे खुलने वाला टूरिज्म इंफॉर्मेशन सेंटर अभी तक फाइलों में ही है। टूरिज्म विभाग मे लगातार हो रहे तबादलो के कारण अब यह इंफॉर्मेशन सेंटर फाइल तक ही सीमित रहता नजर आ रहा है। अब देखना यही होगा की अब कब तक फाइलों से यह काम अंजाम तक पहुंचता है।