हर साल की तरह इस बार भी टूरिजम त्रिगर्त कार्निवल 2020 का आयोजन इस साल भी किया जाएगा। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस साल इस कार्यक्रम को वर्चुली किया जाना है। यह कार्यक्रम 24 से 27 सितंबर तक होगा जिसमें 17 गतिविधियां रखी गई हैं। कॉलेज के छात्र इन गतिविधियों में वर्चुली भाग लेंगे। यह जानकारी धर्मशाला कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को देव भूमि के साथ पर्यटन नगरी से जाना जाता है। इसी के चलते धर्मशाला कॉलेज के बिवॉक डिपार्टमेंट और टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
धर्मशाला कॉलेज के बिवॉक डिपार्टमेंट के सीनियर ट्रेनर तरसेम जरयाल का कहना है कि कोरोना काल के दौरान इसे ऑनलाइन वर्चुअल मोड़ में करवाया जाएगा। वहीं, डॉक्टर अमित कटोच जो धर्मशाला कॉलेज के टूरिजम डिपार्टमेंट के हेड हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में आज वर्चुली इस कार्यक्रम को किया जाना है। जिन लोगों ने आज कुछ मुकाम हासिल किया है उनसे भी हम छात्रों की वर्चुली बात करवाएंगे ताकि उन्हें उनसे प्रेरणा मिल सके।