मनाली में हरियाणा के पर्यटकों के साथ लोकल लोगों की मारपीट
चार महीने की बच्ची मां की गोद से गिरी, परिवार में दहशत
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में हरियाणा से घूमने आए एक परिवार के साथ मारपीट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित प्रदीप कुमार, जो महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के निवासी हैं, ने मनाली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। प्रदीप अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मनाली पहुंचे थे।
प्रदीप की शिकायत के अनुसार, वह अपनी पत्नी और चार महीने की बेटी के साथ किराये की स्कूटी पर घूमते हुए मनाली के टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचे, जहां भारी ट्रैफिक जाम था। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने स्कूटी हटाने को कहा। प्रदीप ने बताया कि इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई।
प्रदीप का आरोप है कि स्थानीय लोगों ने उनके परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उनकी पत्नी के साथ गोद में बैठी चार महीने की बच्ची जमीन पर गिर गई। इस घटना से परिवार में दहशत फैल गई। मारपीट करने वाले लोग घटना के बाद एक कार में सवार होकर फरार हो गए।
घटना के विरोध में हरियाणा से आए कई पर्यटकों ने मनाली में प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में SHO मनाली मुनीश राज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर BNS की धाराओं 126(2), 115(2), 352, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में टीमों को रवाना कर दिया गया है। SHO ने आश्वस्त किया कि पर्यटकों के साथ इस तरह की घटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।