Follow Us:

पर्यटन और रोजगार को लगे पंख, उझी घाटी में उड़ान भर रहे मानव परिंदे

समाचार फर्स्ट |

देश-विदेश से मनाली-कुल्लू की वादियों में सैर-सपाटे के लिए पहुंच रहे सैलानी कुल्लू में रिवर राफ्टिंग करना भी नहीं भूल रहे हैं। ऊझी घाटी में पैराग्लाइडिंग करवाने के लिए एनएच किनारों पर विभिन्न जगह बुकिंग स्टॉल बने हुए हैं। जहां से सैलानी पैराग्लाइडिंग के लिए बुकिंग करवा यहां पैराग्लाइडिंग का आनंद ले रहे हैं।

इतना ही नहीं पैराग्लाइडिंग से जुड़े कारोबारी सैलानियों को लुभाने के लिए लुभावने पैकेज भी दे रहे हैं, जिसका सैलानी खूब फायदा उठा रहे हैं। इन दिनों ऊझी घाटी के डोभी स्थित फ्लाइन गांव से हर रोज सुबह ही मानव परिंदे उड़ानें भर रहे हैं। ऐसे में डोभी क्षेत्र में देश-विदेश के सैलानियों की चहल-पहल हर रोज लगी हुई है।

युवाओं के लिए खुले रोजगार के द्वार

जिला कुल्लू की ऊझी घाटी में पैराग्लाइडिंग से यहां युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुल गए हैं। पैराग्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों के चलते क्षेत्र के कई युवा इससे जुड़े हैं और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। इतना ही नहीं घाटी में जहां युवा पैराग्लाइडिंग कर अपने लिए रोजगार प्राप्त कर रहे हैं, तो वहीं रिवर राफ्टिंग से भी अच्छी कमाई कर रहे हैं।