Follow Us:

बीजेपी की रैली में उड़ी यातायात नियमों की धज्जियां, बिना हेलमेट दिखे कई कार्यकर्ता

मनोज धीमान |

सुलह विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को मंत्री किशन कपूर युवा सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान एक बाइक रैली निकाली गई जिसमें बीजेपी के छोटे-बड़े कार्यकर्ता सैंकड़ों की तादाद में सड़कों पर उतरे और बाइक में सवार होकर बीजेपी की शक्ति का प्रदर्शन किया।

इस दौरान बाइक रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने जमकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई और बिना हेलमेट के ही सड़कों पर नजर आए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की वजह से सड़क पर कई जगहों पर लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ा जिस वजह से प्रदेश सरकार के प्रति जनता में नाराजगी भी नजर आई। लेकिन सबकुछ देखकर भी पुलिस ने मौन रहना उचित समझा।