Follow Us:

पिन पार्वती नदी में कार गिरने से गर्भवती महिला और बेटी की मौ*त


➤ पति गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
➤ सैंज पुलिस और एनडीआरएफ ने रेस्क्यू कर शव निकाले



हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लारजी-सैंज मार्ग पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पिन पार्वती नदी में गिर गई। हादसा उस समय हुआ, जब कार तलाड़ा गांव के पास से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 30 मीटर नीचे नदी में जा गिरा।

इस दुर्घटना में कार में सवार गर्भवती महिला बबली देवी (27) पत्नी सोनू प्रकाश और उनकी तीन साल की मासूम बेटी एंजल की मौके पर ही मौत हो गई। महिला को नियमित चेकअप के लिए कुल्लू अस्पताल ले जाया गया था और परिवार अस्पताल से वापस अपने गांव लौट रहा था। हादसे में महिला का पति सोनू प्रकाश गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तत्काल नगवाईं अस्पताल में भर्ती किया गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सैंज पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत व बचाव कार्य में मदद की। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को पिन पार्वती नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

सैंज पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कार चालक ने किसी मोड़ पर अनियंत्रण खो दिया, जिससे यह हृदयविदारक दुर्घटना घट गई। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना स्थल बेहद खतरनाक है और यहां पहले भी हादसे हो चुके हैं।

यह हादसा एक बार फिर हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी सड़कों पर सतर्कता और सावधानी की आवश्यकता की याद दिला गया है। मृतक परिवार रैंह गांव, डाकघर बनोगी, तहसील सैंज जिला कुल्लू का रहने वाला था। घटना के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है।