Mohali tragedy: पंजाब के मोहाली में एक दर्दनाक हादसे ने हिमाचल प्रदेश के ठियोग क्षेत्र की सिरयून पंचायत की बेटी दृष्टि (29) की जिंदगी छीन ली। दृष्टि अपनी शादी की तैयारियों के लिए मंगेतर के साथ खरीदारी करने गई थी। लेकिन बिल्डिंग गिरने की घटना ने उसकी खुशियों को मलबे में दबा दिया। हादसे में मंगेतर बाल-बाल बच गया, लेकिन दृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई।
दृष्टि की शादी मार्च में तय थी, और घर पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। इस खबर से पंचायत और गांव में गहरा शोक फैल गया है। पंचायत प्रधान सुनील वर्मा ने बताया कि दृष्टि उनके मामा की बेटी थी।
दृष्टि के मंगेतर ने बताया कि वह कपड़े बदलने के लिए बिल्डिंग में गई थी, तभी यह हादसा हुआ। मंगेतर ने एनडीआरएफ की मदद से दृष्टि को बाहर निकाला, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
दृष्टि के पिता भगतराम का 12 साल पहले निधन हो चुका था। उनकी मां सुनीता ने तीनों बहनों को पढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाया। बड़ी बहन शिमला में प्राइवेट नौकरी करती है, जबकि छोटी बहन साक्षी मोहाली में नौकरी करती है। इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
दृष्टि की मौत ने सिरयून पंचायत को गमगीन कर दिया है। शादी की तैयारियों में जुटा परिवार अब उसकी अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहा है।