Follow Us:

खेत समतल करते जेसीबी से गिराए पत्थरों की चपेट में आने से दादी-पोती की माैत

|

Shimla JCB accident news: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की नालदेहरा पंचायत के झोलो गांव के समीप खेत को समतल करने के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय गीता देवी और उनकी 21 वर्षीय पोती वर्षा की मौत हो गई। वर्षा आरकेएमवी कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी।

हादसा उस वक्‍त हुआ जब दोनों घास काटने के लिए खेत के नीचे गईं थीं। इसी दौरान खेत समतल करने के लिए चल रही जेसीबी मशीन से कई बड़े पत्थर पहाड़ी से लुढ़क गए, जिससे दोनों पत्थरों की चपेट में आ गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पंचायत प्रधान सुषमा कश्यप ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचीं। घटना के दौरान वर्षा का शव पत्थरों के साथ नाले की झाड़ियों में फंस गया था, जिसे निकालने में काफी कठिनाई हुई। एडीशनल एसपी रतन सिंह नेगी ने पुष्टि की कि जेसीबी से गिरने वाले पत्थरों के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लापरवाही करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।