होली के जश्न में मातम: बिलासपुर के सीर खड्ड में नहाने गए दो युवकों की डूबकर मौत

|


Himachal Holi tragedy: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में होली के मौके पर दर्दनाक हादसा हो गया। झंडूता थाना क्षेत्र के पिपलूघाट के पास स्थित सीर खड्ड में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार को हुआ, जब अश्वनी कुमार और गोपाल मणी नहाने के लिए खड्ड में उतरे थे।

जानकारी के मुताबिक, होली मनाने के बाद दोनों युवक ताजगी महसूस करने के लिए सीर खड्ड में बने चेक डेम में चले गए। लेकिन पानी की गहराई का सही अंदाजा न होने के कारण वे डूब गए। जब काफी देर तक दोनों युवक बाहर नहीं निकले, तो स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही झंडूता पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पानी से बाहर निकाला। थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने घटना की पुष्टि की है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे जोखिम भरे स्थानों पर सावधानी बरतें और पानी की गहराई को जाने बिना न उतरें।