Follow Us:

नए साल की पूर्व संध्या पर मत्याना के पास खाई में गिरी कार, तीन किन्नौर के युवकों की जान गई

|

Theog car accident New Year: हिमाचल प्रदेश के ठियोग के मत्याना क्षेत्र में नए साल की पूर्व संध्या पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बीती रात करीब 11:30 बजे किन्नौर की ओर जा रही HP-02A-0169 ऑल्टो कार मत्याना के पास खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना के अनुसार, यह दुर्घटना पेट्रोल पंप से लगभग एक किलोमीटर आगे हाईवे से पलटने के बाद हुई। कार एक बागीचे में जाकर रुकी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों युवकों के शव खाई से बाहर निकाले। शवों को ठियोग अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कुछ ही समय में इन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, तीनों युवक किन्नौर के रहने वाले थे। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस युवकों की पहचान और उनकी यात्रा से संबंधित जानकारी जुटाने में लगी है।

इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है। मृतकों के परिजन ठियोग अस्पताल पहुंच रहे हैं, जहां पुलिस ने पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है।