हिमाचल

देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में पर्यटकों के लिए हिमाचल सबसे सुरक्षित पर्यटन स्‍थल : आरएस बाली

  • हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए 2500 करोड़ रुपये खर्च करेगी राज्य सरकार
  • कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने के लिए योजनाओं पर तेजी से काम
  • साहसिक, धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन अधोसंरचना को मजबूत बनाने पर जोर

Himachal tourism development projects: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए राज्य सरकार ने एशियन विकास बैंक की सहायता से 2500 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। यह जानकारी पर्यटन निगम के अध्यक्ष और कैबिनेट रैंक प्राप्त आरएस बाली ने दी। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारने के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष, कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने यह जानकारी वीरवार को नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्‍होंने कहा कि पर्यटन में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं, इसलिए राज्य सरकार पर्यटन को विकसित करने पर विशेष बल दे रही है।  आरएस बाली ने कहा कि जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने के मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए कईं महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पालमपुर के मैंझा में वैडिंग रिसॉर्ट, हेलीपोर्ट निर्माण, जिले में धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर, बनखंडी में जूलॉजिकल पार्क, नगरोटा बगवां में ओल्ड एज वेलनेस रिजॉर्ट एवं हाई एंड फाउंटेन, आइस स्केटिंग तथा रोलर स्केटिंग रिंक, धर्मशाला में धौलाधार बायोडायवर्सिटी पार्क, जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर कार्य जल्द शुरु किया जाएगा। इसके साथ ही नगरोटा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर म्यूजिक फाउंटेन भी स्थापित किया जाएगा जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए साहसिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन अधोसंरचना को विकसित करने के दृढ़ प्रयास कर रही है और भविष्य में सालाना पांच करोड़ पर्यटकों के स्वागत का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। आरएस बाली ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ है और इसके माध्यम से प्रदेश के हजारों परिवारों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से आजीविका प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास और अपनी प्राकृतिक सुंदरता को और बेहतर ढ़ंग से प्रदर्शित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नई प्रतिबद्धता के साथ, हिमाचल प्रदेश एक उत्कृष्ट वैश्विक पर्यटन स्थल बनने की राह पर अग्रसर है। दूर-दूर से यात्री यहां के मनमोहक नजारों का आनन्द लेने आते हैं, जिससे प्रदेश के पर्यटन उद्योग का भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्ज्वल नजर आता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में पर्यटकों के लिए सबसे सुरक्षित पर्यटन गंतव्य के रूप में उभर कर सामने आया है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल के पर्यटन स्थलों के लिए पर्यटन हाईटेक बसों में पर्यटकों का सफर आरामदेय होगा साथ ही हिमाचल की पहाड़ों की सुंदरता को भी पर्यटक सफर के दौरान निहार सकेंगे। आरएस बाली ने कहा कि पर्यटन सूचना केंद्रों को और भी सुदृढ़ किया जाएगा ताकि पर्यटन सूचना केंद्रों के माध्यम से पर्यटकों को सुचारू जानकारी मिल सके।

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

खाद्य सुरक्षा विभाग ने भरे मीट तथा चिकन के सैंपल

Hamirpur: जिला मुख्यालय हमीरपुर में जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने नियमों की अवहेलना कर खुलेआम…

41 minutes ago

ड्यूटी के दौरान धर्मशाला के आईटीबीपी जवान विनोद कुमार का निधन

ITBP soldier death cardiac arrest: आईटीबीपी के जवान विनोद कुमार (47) की ड्यूटी के दौरान…

3 hours ago

हिमाचल के सांसदों ने अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में वित्तमंत्री से मिल ₹900 करोड़ मांगे

  अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के सांसदों ने वित्त मंत्री से मुलाकात…

3 hours ago

जयराम ठाकुर का उपमुख्यमंत्री पर पलटवार, नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग

जयराम ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा…

3 hours ago

Cabinet Decision: पीरियड आधार पर रखे जाएंगे गेस्ट टीचर, आपदा प्रभावितों के लिए स्पेशल पैकेज और होम-स्टे पॉलिसी को हरी झंडी

HimachalCabinet:  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में हिमाचल प्रदेश के…

5 hours ago

हर्ष महाजन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, चंबा, तीसा, पांगी, किस्तवाड़ को लेह से जोड़ने के लिए नए एनएच की रखी मांग

  Harsh Mahajan Meets PM Modi: राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

7 hours ago