Jairam Thakur demands Deputy CM resignation: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में आयोजित समारोह को लेकर राजनीति गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस कार्यक्रम को प्रदेश सरकार की विफलताओं का जनाजा करार दिया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी भाषणबाजी कुंठा से भरी हुई थी और नैतिकता के आधार पर उन्हें आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए।
जयराम ठाकुर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री संतुलन खो बैठे हैं। विपक्ष में रहते हुए वह रात में वीडियो बयान जारी करते थे, और अब सत्ता में भी विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। जयराम ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “नंबरदार वाली बात मुकेश अग्निहोत्री पर ज्यादा सटीक बैठती है। पूरा पिंड मूक जाएगा, मगर उनकी बारी नहीं आएगी।”
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि कर्मचारियों को चार महीने से वेतन और पेंशनरों को समय पर पेंशन नहीं दी जा रही, जबकि 25 करोड़ रुपये जश्न मनाने पर खर्च कर दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम के दौरान केवल राजनीतिक बयानबाजी हुई और कांग्रेस नेताओं में भी असंतोष नजर आया।
Hamirpur: जिला मुख्यालय हमीरपुर में जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने नियमों की अवहेलना कर खुलेआम…
हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए 2500 करोड़ रुपये खर्च करेगी राज्य सरकार कांगड़ा को…
ITBP soldier death cardiac arrest: आईटीबीपी के जवान विनोद कुमार (47) की ड्यूटी के दौरान…
अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के सांसदों ने वित्त मंत्री से मुलाकात…
HimachalCabinet: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में हिमाचल प्रदेश के…
Harsh Mahajan Meets PM Modi: राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…