हिमाचल में ऑटो टैंपो का परमिट चाहने वालों को बड़ी सौगात मिल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परिवहन मंत्री जीएस बाली ऑटो परमिट को हरी झंडी दे सकते हैं। इससे ठप पड़े ऑटो वालों के काम को काफी राहत मिलेगी और कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, हिमाचल के हाइट वाले एरिया में ये ऑटो नहीं चलेंगे, जबकि निचले एरिया में इनको चलाने की परमिशन मिल सकती है। इसके साथ ही प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए पेट्रोल-डीजल के टैंपो पर भी रोक लग सकती है और बैटरी वाले ऑटो टैंपो चलने के निर्देश दिए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि हिमाचल में प्रदूषण के चलते 2004 से ऑटो टैंपो परमिट बंद कर दिए गए थे और इनको चलाने के लिए 2015 से बात चल रही थी। लेकिन, 2015 से लेकर अब जाकर इसपर सहमति बन पाई है और अब ऑटो टैंपो को परमिट दिए जा सकते हैं।