आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण खेल संस्थान मनाली ने रोहतांग दर्रे की 15500 फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया. संस्थान के 18 सदस्यीय दल का नेतृत्व वरिष्ठ हिम पर्वत बचाव अनुदेशक लुदर ठाकुर ने किया. चिकित्सा अधिकारी डा. सोनाली भी दल में शामिल रही. अभियान दल सुबह सात बजे मनाली से रवाना हुआ.
दल ने दो बजे रोहतांग की चोटी पर तिरंगा फहराया. यह संस्थान पर्वतरोहण सहित जल क्रीड़ा और वायु क्रीड़ा में काम कर रहा है. जिसके चलते संस्थान का देश विदेश में नाम है.
संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि हर घर तिरंगा आजादी का अमृत महोत्सव में लोगों को तिरंगा घर लाने ओर भारत की आजादी के 75 वर्षो को चिन्हित करने तथा तिरंगे को हर घर मे प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है. उन्होंने कहा कि संस्थान की इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देश भक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है