Follow Us:

धर्मशाला में चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक पटवारी निकला

धर्मशाला। एंटी नारकोटिक्स टीम ने गत रात गग्गल-धर्मशाला वाया सराह मार्ग पर गश्त के दौरान दो युवकों को 7.31 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों में से एक पटवारी है और दूसरा उसका सहयोगी बताया जा रहा है। दोनों आरोपी चंबा जिले के रहने वाले हैं।

टीम ने पकड़े गए आरोपियों को गग्गल पुलिस को सौंप दिया, जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी उधम सिंह राजपूत ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी पिछले चार साल से चिट्टे का नशा कर रहे हैं और धर्मशाला घूमने आए थे।

गौरतलब है कि इस वर्ष के मात्र 49 दिनों में चिट्टा तस्करी का यह तीसरा मामला सामने आया है, जिससे इलाके में नशे के बढ़ते खतरे को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपियों से नशे के स्रोतों के बारे में पूछताछ जारी है।