Follow Us:

मंडी जिला में बनेंगी दो आयुष मेडिसिटी, आयुष रिजॉर्ट के लिए मनाली में साइन होगा MOU

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश आयुर्वेद विभाग 11 सितंबर को मनाली में 2500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर एमओयू  साइन करने जा रहा है। इसमें मंडी जिला के लिए 6 बड़े प्रोजेक्ट्स के एमओयू भी शामिल हैं। यह जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी जमीर खान चंदेल ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को आयुर्वेद विभाग मनाली में एक कॉन्क्लेव आयोजित करने जा रहा है, जिसमें देश की नामी कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए जाएंगे। मंडी जिला के दो स्थानों पर आयुष मेडिसिटी बनाई जाएगी, जबकि सिराज विधानसभा क्षेत्र में डेवेल्पमेंट ऑफ आयुष वेलनेस रिजॉर्ट खोला जाएगा।

इसके साथ ही मंडी जिला के सभी 11 खंडों में एक-एक आयुष सेंटर खोलने और नेरचौक में पंचकर्मा और आयुर्वेद की अन्य सुविधाओं से सुसज्जित स्वास्थ्य लाभ केंद्र खोलने को लेकर भी एमओयू साइन किया जाएगा। वहीं जोगिंद्रनगर की राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी को सार्वजनिक निजी साझेदारी के रूप में विकसित करने को लेकर भी एमओयू साइन किया जाएगा। इसके साथ ही मंडी जिला में प्राइवेट आयुष फार्मा स्थापित करने एवं औषधीय, सुगंधित पौधों की खेतीबाड़ी हेतू किसानों का क्लस्टर आदि बनाने को लेकर भी एमओयू साइन किया जाएगा।